Sitamarhi : दोस्तियां गांव में गोलीबारी मे एक की इलाज के दौरान मौत दूसरा घायल
दोस्तियां गांव मे चली गोलीबारी मे गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. इसमें इलाज के दौरान गुड्डू ठाकुर की मौत हो गयी है.
पुरनहिया . दोस्तियां गांव मे चली गोलीबारी मे गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. इसमें इलाज के दौरान गुड्डू ठाकुर की मौत हो गयी है. वहीं घायल वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा उर्फ लाले झा का इलाज चल रहा है. घटना को गांव के ही अमन ठाकुर ने अंजाम दिया है.घटना की सूचना पर सीडीपीओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली . पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. घटना बुधवार दोपहर की है.घटना के समय गुड्डू ठाकुर,लाल कृष्ण झा व अन्य लोग संतोष झा के निर्माणाधीन मकान के उत्तर पश्चिम कॉर्नर पर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच अमन ने वहां पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें गुड्डू ठाकुर को चार गोलियां लगी. वार्ड आठ के सदस्य लालकृष्ण झा को बीच बचाव करने के दौरान एक गोली लग गयी. गोली चलने की आवाज सुन सुनकर आसपास से लोग पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुका था. ग्रामीणों द्वारा गुड्डू को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी चिकित्सक यहां ले जाया गया., जहां से रेफर करने के बाद सदर अस्पताल सीतामढ़ी मे भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
