25 हजार रुपये बिजली बिल बकाया सुनकर वृद्ध को आया हार्ट अटैक, मौत
श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा 60 वर्षीय वृद्ध जीतू राम को बकाया 25 हजार रुपये बिजली बिल भुगतान करने की बात कही.
डुमरी कटसरी/शिवहर: श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा 60 वर्षीय वृद्ध जीतू राम को बकाया 25 हजार रुपये बिजली बिल भुगतान करने की बात कही. जिससे व्यक्ति सदमे आकर बेहोश हो गया. मौके पर ही उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. सूचना पाकर श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों और पंचायत समिति सदस्य आशा देवी समाजसेवी रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ नथुनी ने बताया कि गरीब परिवार जो कच्चे फुस के घर में रहता है, उसे 25 हजार रुपये का बिजली बिल कैसे आ गया.
जेई व अन्य विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ता को 25 हजार रुपये बकाया बिजली बिल की राशि जमा करने की बात कही, नहीं तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इतनी बात कह कर सभी विद्युत विभाग के कर्मी चले गए. उसके बाद उक्त व्यक्ति की मौत हुई है.
छविला प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभागशुक्रवार को दो बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि जीतू राम के घर पर कनीय अभियंता चंद्रकांत और सहायक अभियंता शशि तिवारी गये थे. उन्होंने बिजली बिल बकाया जमा करने की बात कहकर लौट गए. इसी बीच जीतू राम की मौत हो गई है. जिस पर ग्रामीणों और परिजनों द्वारा हल्ला हंगामा कर रहे थे. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
सुशील कुमार, एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
