Sitamarhi : दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या, सास व ससुर हिरासत में

थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव स्थित शाह मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार की रात दहेज को लेकर ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:33 PM

— थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव स्थित शाह मोहल्ला की घटना — वार्ड नंबर पांच निवासी मो दिलशाद की पत्नी थी जेबा खातून — तीन माह पूर्व ही हुई थी शादी, जहर देकर हत्या की आशंका, मुंह से निकल रहा था झाग, पीठ पर था जख्म — घटनास्थल से कीटनाशक की खाली बोतल, कोल्डड्रिंक्स का बोतल बरामद, एफएसएल की टीम ने साक्ष्य को एकत्र किया नमूना बोखड़ा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव स्थित शाह मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार की रात दहेज को लेकर ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. मृतका जेबा खातून (21 वर्ष) गांव के ही मो दिलशाद की पत्नी थी. जहर देकर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. मायके वालों की सूचना पर डायल 112 पुलिस व थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कीटनाशक दवा की खाली बोतल व माजा (कोल्ड ड्रिंक्स) का बोतल बरामद किया गया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि जहर देकर हत्या की गयी है. मृतका के सास सहानी खातून व ससुर फिरोज शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया है. उधर, शनिवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बालासाथ वार्ड नंबर 11 निवासी व वार्ड सदस्य आबिद हुसैन ने पुत्री जेबा खातून की शादी तीन माह पूर्व ही 19 जून को मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. डेढ़ माह पूर्व पति मो दिलशाद दिल्ली चला गया. वह वहां सिलाई का काम करता है. शादी में उपहार स्वरूप फर्नीचर व अन्य सामान दिया था. शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके दामाद एवं उसके परिवार के लोगों ने मायके से एक वाशिंग मशीन एवं फ्रीज दिलाने के लिए दबाब देने लगा. ऐसा नही करने पर उसे छोड़ देने या फिर हत्या करने की धमकी दिया. इधर, रात्रि 11 बजे जानकारी मिली कि ससुराल वालों ने मिलकर पुत्री की हत्या कर दी है. कुछ लोगों के द्वारा पता चला कि पुत्री को महुआगाछी हॉस्पिटल लेकर गया है. जब वहां पहुंचा तो कोई नहीं था. इसके बाद पुलिस को सूचना दिया. ससुराल पहुंंचने पर देखा कि पुत्री का शव चौकी पर पड़ा है तथा मुंह से झाग निकल रहा है. उसके पीठ पर भी जख्म के निशान थे. मृतका के पिता ने हत्या को लेकर पुत्री के सास, ससुर, उसके तीन ननद व अन्य लोगों को आरोपित किया है. हालांकि संवाद प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है