नानपुर मोहनी की टीम ने बाजपट्टी बनगांव के टीम को हराया

स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय परिसर के खेल मैदान में मंगलवार को स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बनगांव उत्तरी एवं नानपुर मोहनी टीम के बीच हुआ.

By VINAY PANDEY | January 6, 2026 6:48 PM

बाजपट्टी. स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय परिसर के खेल मैदान में मंगलवार को स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बनगांव उत्तरी एवं नानपुर मोहनी टीम के बीच हुआ. नानपुर मोहनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में 199 रन बनाया. तनवीर ने 44 व मेराज ने शानदार सेंचुरी लगाई. वहीं, गेंदबाजी में शिवम व विशाल लड्डू ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में दूसरी पाली में खेलते हुए बनगांव उत्तरी की टीम मात्र 16 ओवरों में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सर्वाधिक आदर्श ने 28 और शिवम ने 27 रन बनाए. वहीं, मेराज ने दो विकेट एवं राजू ने तीन विकेट लिए. एंपायर के रूप में मोंटी मोरया उर्फ मुरारी व त्रिदेव कुमार गुप्ता रहे. स्कोरर निशांत कुमार एवं कमेंटेटर की भूमिका श्याम गोपाल व नेमतुल्लाह ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है