आभूषण चोरी मामले में मुजफ्फरपुर एसटीएफ ने की छापेमारी
मुजफ्फरपुर एसटीएफ टीम ने आभूषण चोरी के मामले में पुपरी में छापेमारी की. एसटीएफ के छापेमारी से चोरी का आभूषण खरीदने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुपरी. मुजफ्फरपुर एसटीएफ टीम ने आभूषण चोरी के मामले में पुपरी में छापेमारी की. एसटीएफ के छापेमारी से चोरी का आभूषण खरीदने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. एसटीएफ ने चोरी का आभूषण खरीदने वाले कई दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि एसटीएफ ने भूलवश एक निर्दोष आभूषण विक्रेता दीपक को हिरासत में ले लिया. जिसे भूल स्वीकारते हुए बाद में मुक्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये मूल्य का कीमती जेवरात भारी मात्रा में चोरी हो गयी है. इस घटना में बाजपट्टी के मदारीपुर गांव का रहने वाला एक चोर एसटीएफ के गिरफ्त में है. उक्त चोर ने पुपरी में आभूषण बेचने की बात स्वीकार की. चोर की निशानदेही पर दीपक स्वर्णकार का पुत्र विकास था जिसे एसटीएफ पकड़ना चाह रही है. चोर की निशानदेही पर कई आभूषण विक्रेताओं से एसटीएफ ने पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
