Sitamarhi : ठोस कचरा प्रबंधन को नगर निगम खरीदेगा 36 टीपर व चार स्ट्रीट लोडर
नगर निगम के डुमरा शाखा कार्यालय में शुक्रवार की शाम को स्थायी सशक्त समिति की बैठक महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में हुई.
— सफाई कर्मियों को मिलेगी एक समान सैलरी सीतामढ़ी. नगर निगम के डुमरा शाखा कार्यालय में शुक्रवार की शाम को स्थायी सशक्त समिति की बैठक महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में हुई. नगर निगम के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथड़ा रखने के उद्देश्य से ठोस कचरा प्रबंधन के लिये एक सक्शन कम जेटिंग मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया. वहीं, चार स्ट्रीट लोडर एवं 36 टीपर (हाइवा) खरीदने का भी निर्णय लिया गया. इसको लेकर निविदा प्रकाशित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. इसके अलावा स्वच्छता कार्य में जुटे नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को एकरूपता के आधार पर एक समान वेतन भुगतान करने पर भी सहमति बनी. बैठक में उप-महापौर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा व नगर प्रबंधक अमरजीत कुमार समेत स्थायी सशक्त समिति के सदस्य अताउल्लाह रहमानी, अमृतेश मिश्रा व अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
