सांसद ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाओं की जानकारी ली
बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र के एक भर्ती मरीज के इलाज संबंधी जानकारी लेने बुधवार को स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अचानक सदर अस्पताल पहुंचे.
सीतामढ़ी. बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र के एक भर्ती मरीज के इलाज संबंधी जानकारी लेने बुधवार को स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अचानक सदर अस्पताल पहुंचे. सांसद ठाकुर ने न केवल मरीज और उनके परिजनों से इलाज से जुड़ी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों व परिजनों से भी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान सांसद ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी व दवा वितरण काउंटर की व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. अस्पताल उपाधीक्षक को कहा कि अस्पताल में आने वाले रास्ते को वन-वे बनाने की दिशा में पहल की जायेगी, ताकि यातायात सुचारू रहे. वहीं, उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सक्षम सुरक्षा गार्ड की स्थायी व्यवस्था विधानसभा चुनाव के बाद करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
