मिथिला जोन: दरभंगा ने मधुबनी को हराया

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच मंगलवार को मधुबनी व दरभंगा के बीच खेला गया.

By RANJEET THAKUR | March 11, 2025 11:08 PM

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच मंगलवार को मधुबनी व दरभंगा के बीच खेला गया. दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.2 ओवर मे सभी विकेट खोकर 90 रनों का लक्ष्य रखी. मधुबनी के तरफ से आदित्य ने 36 व सरोज ने 21 रनों का योगदान दिया. दरभंगा के गेंदबाज मयंक व मनीष ने तीन- तीन, त्रिपुरारी दो व सुभाष ने एक विकेट प्राप्त किए जवाब में दरभंगा की टीम महज 24.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दरभंगा के बल्लेबाज अल्तमिश ने 23 व आयुष ने 21 रनों का योगदान दिया. मधुबनी के तरफ गेंदबाज आदित्य ने तीन व आयुष ने एक विकेट प्राप्त किया. इस तरह दरभंगा ने इस मैच को छह विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच दरभंगा के मयंक को दिया गया. बुधवार को दरभंगा बनाम शिवहर के बीच मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है