Sitamarhi : स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनायें : सीओ

प्रखंड परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 19, 2025 10:15 PM

बथनाहा. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अमरदीप कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमार, बीपीआरओ रामचंद्र यादव, प्रखंड समन्वयक एलएसबीए धीरज कुमार व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव समेत आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाएं शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता संकल्प के साथ हुई. उपस्थित लोगों ने एक स्वर में स्वच्छ समाज और स्वच्छ वातावरण के निर्माण का वचन लिया तथा जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की. इस दौरान लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने का संदेश दिया. अंचल अधिकारी अमरदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता अभियान को केवल कार्यक्रम न मानकर इसे जन-आंदोलन बनाएं. हर नागरिक को अपने घर, आंगन, गली और गांव को साफ रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी. कहा कि स्वच्छता पर्व समाज के स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है