पिस्तौल व कारतूस के साथ कालिया गैंग का शातिर बदमाश विजय झा गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शातिर बदमाश विजय झा को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | October 28, 2025 6:27 PM

सीतामढ़ी. एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शातिर बदमाश विजय झा को गिरफ्तार किया है. विजय झा पुनौरा थाना अंतर्गत श्रीकांत झा का पुत्र है. यह जानकारी एसपी कार्यालय से निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय झा किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा. पूछताछ के दौरान विजय झा ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए कई खुलासे किए. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व लगभग 110 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया. सभी बरामद सामग्रियों को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विजय झा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. वह विकास झा उर्फ कालिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और कई गंभीर मामलों में पहले से वांछित रहा है. विजय पर सीतामढ़ी, डुमरा, पुरनहिया व मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है