Sitamarhi : दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.
बेला. दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक आशीष आनंद एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर अमित कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी पूजा पंडालों में साफ-सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था पर जोर दिया गया. वहीं, सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति करायी जाएगी. वहीं, पूजा के दौरान शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील की गयी. इस बैठक में परिहार सीओ मोनी कुमारी, सुरसंड सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, थानाध्यक्ष अचल अनुराग, पुअनि संतोष कुमार, जिला पार्षद सागीर शाह, मुखिया दिनेश राम, शाह मोहम्मद, मो जिलानी , उपमुखिया विनय कुमार झा, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव कामेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष सियाशरण साह, शिवचंद्र मंडल,राम दरेश प्रसाद, प्रदुम्न कुमार, जयप्रकाश चौधरी, सुधीर कुमार चौरसिया, श्याम सुंदर दास, राम स्वार्थ चौरसिया, शत्रुध्न सिंह, मनीष कुमार, सुनील यादव, नागेश्वर शाही, उमेश राज समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
