Sitamarhi : कार की टक्कर में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बुरी तरह जख्मी युवक की इलाज के दौरान शहर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 16, 2025 6:46 PM

बथनाहा. थाना क्षेत्र के कोआरी गांव(एनएच-22) के समीप सोमवार की शाम कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बुरी तरह जख्मी युवक की इलाज के दौरान शहर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रूपौली रुपहरा पंचायत के जोंका गांव वार्ड नंबर दो निवासी रामजनम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया. अमरेश सोमवार की शाम बाइक(बीआर 30 जे 4601) से सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा अपने मामा गांव जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार (बीआर 30 एक्यू 9010) अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी दी, जिसमें अमरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है