sitamarhi : चोरौत में आम के पेड़ से लटके अज्ञात शव की हुई पहचान

रविवार को थाना क्षेत्र के डुमरबाना परिगामा पथ में डुमरबाना गांव के समीप सड़क किनारे आम के पेड़ से लटका अज्ञात शव की की पहचान कर ली गई है.

By VINAY PANDEY | March 31, 2025 10:11 PM

चोरौत. रविवार को थाना क्षेत्र के डुमरबाना परिगामा पथ में डुमरबाना गांव के समीप सड़क किनारे आम के पेड़ से लटका अज्ञात शव की की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि अज्ञात महिला शव की पहचान थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी स्व० सखीचंद सदा की 28 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी के रूप में की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को किसी परिजन द्वारा नहीं लेने आने के कारण सीओ सह मजिस्ट्रेट रमेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कर दिया गया हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इसकी शादी मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी गांव में हुई थी. लेकिन वहां भी इसके व्यवहार के कारण संबंध अच्छा नहीं था. जिसके कारण यह जहां तहां रह रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है