Sitamarhi : बारिश में घर गिरा, बाल-बाल बचे मां-बेटा

स्व अरुण सिंह का पुराना मकान अचानक गिर गया. छत के गिरने से घर के अंदर सो रही उनकी पत्नी सुधा देवी और पुत्र कुणाल कुमार सिंह मलबे में दब गए.

By DIGVIJAY SINGH | September 18, 2025 10:24 PM

परसौनी. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार रात मदनपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व अरुण सिंह का पुराना मकान अचानक गिर गया. छत के गिरने से घर के अंदर सो रही उनकी पत्नी सुधा देवी और पुत्र कुणाल कुमार सिंह मलबे में दब गए. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे में मां-बेटे को हल्की चोटें आयी है, जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल में ही अरुण सिंह की मौत हो चुकी थी, तब से सुधा देवी अपने पुत्र के साथ इस जर्जर मकान में ही किसी तरह गुजर-बसर कर रही थी. अब यह मकान भी ढह जाने से परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है