Sitamarhi : जिले भर में हुई जोरदार बारिश, अगले एक सप्ताह प्रतिदिन बारिश का अनुमान
पिछले करीब एक पखवाड़े से जिले में मानसून मेहरबान है. बीच में एक-दो दिन ही मौसम सामान्य रहा.
सीतामढ़ी. पिछले करीब एक पखवाड़े से जिले में मानसून मेहरबान है. बीच में एक-दो दिन ही मौसम सामान्य रहा. शेष कोई ऐसा दिन नहीं गया, जिस दिन बारिश नहीं हुई हो. हालांकि, इस बीच कभी जोरदार बारिश नहीं हुई. किसानों के हित में यही अच्छा साबित हो सकता है. वहीं, पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला और तेज हुई है. हालांकि , बारिश ने अपना समय रात को और सुबह से दोपहर तक बना रखा था. इससे लोगों को दैनिक कामकाज निबटाने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी. शुक्रवार को सीजन का पहला दिन रहा, जब सुबह से दोपहर तक मौसम सामान्य रहा और दोपहर को अचानक आसमान में काले-काले बादलों का जमावड़ा हुआ, फिजा में अंधेरा छाया और देखते ही देखते बादल जमकर बरसे. किसी को भी इतनी बारिश का अंदाजा नहीं था. लोग इत्मिनान से कामकाज को लेकर घर से बाहर निकले थे. बारिश आने के बाद जो जहां थे, वहीं फंस गये और बारिश के रुकने का डेढ़ से दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ा. इस बीच शहर से लेकर ग्रामीणों इलाकों तक खेत-खलिहान व सड़कें जलमग्न हो गया. हालांकि, इससे पहले अधिकांश दिन बुंदाबांदी या बौछार वाली बारिश हुई, जो दाने आने के कगार पर पहुंच चुके धान के पौधों समेत कई फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, यह बारिश स्प्रिंकलर की तरह काम कर रही है. अधिक बारिश से फसलों को नुक्सान पहुंच सकता है. डॉ प्रसाद ने बताया कि बारिश का सिलसिला अगले एक सप्ताह तक चलने की संभावना बन रही है. इस बीच किसी दिन दो घंटे, तो किसी दिन चार घंटे धूप निकल सकती है, लेकिन प्रतिदिन बारिश का अनुमान जताया गया है. यदि अधिक बारिश हुई, तो बाढ़ का खतरा बन सकता है और बाढ़ आयी, तो किसानों की मेहनत और लागत पर पानी फिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
