श्री सीतामढ़ी गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव की धूम

133 वर्ष पुरानी श्री सीतामढ़ी गोशाला के प्रांगण में बुधवार को धूमधाम से गोपाष्टमी महोत्सव मनायी गयी.

By VINAY PANDEY | October 29, 2025 7:20 PM

सीतामढ़ी. 133 वर्ष पुरानी श्री सीतामढ़ी गोशाला के प्रांगण में बुधवार को धूमधाम से गोपाष्टमी महोत्सव मनायी गयी. इस अवसर पर 134 वें वर्ष में प्रवेश कर रही श्री सीतामढ़ी गौशाला को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस बार गोपाष्टमी पर तुला दान आकर्षण का केंद्र बना रहा. गौ भक्तों ने तुला पर स्वयं या परिवार के सदस्यों को बिठाकर उनके तौल के बराबर चोकर, दाना समेत गौ भोजन का दान किया. इसके पूर्व गौशाला परिसर में स्थित श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में उपस्थित भगवान कृष्ण कन्हैया का मनोहारी श्रृंगार किया गया. श्री सीतामढ़ी गोशाला के कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि गोपाष्टमी पर अहले सुबह से महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने गौ माता का पूजन कर परिक्रमा की. साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने गौशाला आकर गौ पूजा कर गइयायों को भोजन कराया. वहीं, गोपाष्टमी के अवसर पर कई गो भक्तों ने गोशाला में सवामणि कर गो माता को मीठा हलवा का सेवन भी कराया. सुबह में गौ पूजन और गौ परिक्रमा के बाद, गौ माता की शोभा यात्रा द्वारा नगर परिभ्रमण कराकर गोपाष्टमी पर जन साधारण को गौशाला द्वारा गौ माता का दर्शन कराया गया. सुन्दरका ने बताया कि श्री सीतामढ़ी गोशाला पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. श्री सीतामढ़ी गोशाला अपनी सेवा भावना और रखरखाव के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान रखता है. गौशाला में सैंकड़ो की संख्या में गाय, बछड़े से लेकर सांढ़ की देखभाल की जाती है. गौ सेवा के उद्देश्य से श्री सीतामढ़ी गौशाला की स्थापना वर्ष 1892 में की गयी थी. सभी परेशानियों को झेलते हुए समिति सदस्यों व स्थानीय लोगों के सहयोग से यह आज भी पूर्व की परंपरा कायम रखे हुए है. दूध की बिक्री से प्राप्त राशि को गौ सेवा पर खर्च किया जाता है. तुला दान के बाद फिर अपराह्न में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, हवन द्वारा वातावरण की शुद्धि और गाय माता व भगवान गोपाल कृष्ण को प्रसन्न करने परंपरा रही है. हवन पंडित शिवानंद झा ने कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री प्रमोद हिसारिया, सजन हिसारिया, शिव कुमार प्रसाद, जनार्दन भरतिया, राजेश कुमार सुन्दरका, इन्द्रचन्द्र शर्मा, पंकज गोयनका, राजीव कुमार गुड्डू, विवेक राय, संजय कुमार आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है