दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव निवासी राजकिशोर साह के पुत्र अमित कुमार (18) पर 18 नवंबर की रात करीब 8 बजे चाकू से हमला किया गया था.
शिवहर. एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव निवासी राजकिशोर साह के पुत्र अमित कुमार (18) पर 18 नवंबर की रात करीब 8 बजे चाकू से हमला किया गया था. यह हमला उसके ही दोस्त, गड़हिया गांव के जयप्रकाश पंडित के पुत्र चंदन कुमार (19) ने किया. गंभीर रूप से घायल अमित को इलाज के लिए आईटी मेमोरियल अस्पताल, मुजफ्फरपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना 19 नवंबर को नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह को मिली, जिसके बाद एसडीपीओ सुशील कुमार और नगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फर्द बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
