पिस्तौल, कारतूस व रुपया के साथ चार जुआरी गिरफ्तार

सोनबरसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सहोरवा में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं.

By VINAY PANDEY | October 26, 2025 7:01 PM

सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सहोरवा में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो पैक ताश की गड्डियांव 5,000 हजार व 13,000 नेपाली मुद्रा बरामद की गई. उक्त जानकारी डीएसपी सदर 2 ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी. पुलिस ने बताया कि जुआ खेलना, खेलवाना एवं अवैध हथियार रखना दंडनीय अपराध है. सभी बरामद सामग्रियों को विधिवत जब्त कर गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्तियों में सोनबरसा थाना अंतर्गत पिपरा परसाईन हनुमान नगर व सहोरवा निवासी अमरेश कुमार उर्फ भोला राय, नागेन्द्र कुमार, स्नेही मुखिया व अजीत कुमार का नाम शामिल है. अमरेंद्र कुमार उर्फ भोला राय का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में सोनबरसा थाना के कई मामलों में अभियुक्त रह चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है