कनकनी के साथ 11.00 बजे तक रहा फॉग
धीमी पछुआ के कारण गुरुवार को भी जिले के लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. सुबह करीब 11.00 बजे तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा.
सीतामढ़ी. धीमी पछुआ के कारण गुरुवार को भी जिले के लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. सुबह करीब 11.00 बजे तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते विजिबिलिटी करीब 10 मीटर के आसपास रही. इससे उन यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें यात्रा करना अनिवार्य था. नेशनल हाइवे पर विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को यात्रियों से भरे बस व सामान से लदे ट्रक इत्यादि वाहनों को गंतव्य तक ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह कोचिंग, ट्यूटशन व स्कूल जाने वाले बच्चों एवं युवाओं तथा कामकाजी लोगों को समय पर दफ्तर पहुंचने में परेशानी हुई. पशुपालकों को चारे की व्यवस्था करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भी जिले का न्यूनतम तापमान करीब 10 से 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, कभी पांच से आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धीमी-धीमी पछुआ हवा चली, जिसके चलते लोगों को कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. पशुपालकों को चाहिये कि वे मौसम के मद्देनजर मवेशियों का विशेष ध्यान रखें. वहीं, इस समय बच्चों, बुजुर्गों एवं रोगियों का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. हालांकि, तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है, लेकिन फॉग का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है. बीच-बीच में फॉग से राहत मिलते रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
