चोरौत की कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी

नेपाल व जिले में हुई भारी बारिश के बाद से प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है.

By VINAY PANDEY | October 6, 2025 7:16 PM

चोरौत. नेपाल व जिले में हुई भारी बारिश के बाद से प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. अधवारा समूह की रातो नदी में समुचित तटबंध नहीं होने के कारण यदुपट्टी पंचायत के वार्ड एक के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, परिगामा पंचायत के योगिया गांव के वार्ड आठ के दर्जनों परिवार जलस्तर में वृद्धि से दहशत में हैं. डुमरबाना से परिगामा जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने के कारण आवागमन प्रभावित है. भंटावारी समेत चोरौत पूर्वी एवं चोरौत उत्तरी पंचायत के सरेह के कई इलाकों में भी पानी फैल गया है, जिसके कारण धान की फसलेें डूब गयी है. किसान श्याम ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर, राकेश कुमार, राजकुमार महतो, मनोज महतो व रमेश राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली अधवारा समूह की रातों व धौंस नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है, जिसके कारण फसल बर्बाद होना लगभग तय है. जलस्तर का यही सिलसिला जारी रहा, तो अन्य गांवों में भी पानी प्रवेश कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है