शराब के नशे में पांच युवक गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान गुरुवार की रात शहर के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | November 21, 2025 5:45 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान गुरुवार की रात शहर के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान अमन कुमार, आफताब खान, कमलेश कुमार, शिवम कुमार एवं कमलेश शामिल है. भवदेपुर चौक एवं रिंग बांध गणिनाथ मंदिर के पास से उक्त सभी की गिरफ्तारी की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पांचों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. स्कूल के मुख्य गेट से टकराकर छात्र जख्मी

चोरौत. थाना क्षेत्र के प्रावि चंद्रसैना के मुख्य गेट से टकराकर एक छात्र जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार की है. जख्मी छात्र सौरभ कुमार(आठ वर्ष) गांव के ही संजय राम का पुत्र है. वह वर्ग तीन का छात्र है. छात्र को विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक इंद्रजीत कुमार एवं संतोष कुमार ने उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है