बाइक दुर्घटना में पांच लोग जख्मी, सीतामढ़ी रेफर

विभिन्न स्थानों पर बाइक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

By VINAY PANDEY | November 12, 2025 8:55 PM

पुपरी. विभिन्न स्थानों पर बाइक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी में सम्हौली गांव निवासी गुलाब साह के पुत्र शिवम कुमार, शंकर साह का पुत्र राहुल कुमार, श्याम पासवान का पुत्र ऋषि कुमार, यदुपट्टी के अली हशन का पुत्र रजी अहमद व उसकी पत्नी निकहत प्रवीण शामिल हैं. उक्त जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा उक्त सभी जख्मी बाइक सवार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है.

अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी, प्राथमिकी

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी अफरीदी खान ने ग्लैमर बाइक(बीआर 30 एल 2031) चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त बाइक बाचोपट्टी नरहा हाइस्कूल के पास से चोरी गयी है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के हसनपुर बरहरवा गांव निवासी मो संजूर ने बाइक (बीआर 06 बीएस 6443) चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि गांव के बाजार के पास सब्जी लाने गया. जब वह लौट कर आया तो उसकी बाइक गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है