Sitamarhi : सीएसपी संचालक से लूट मामले में प्राथमिकी

दो दिन पूर्व हुए सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित बारा गांव निवासी उत्तम कुमार ने छह से आठ अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 18, 2025 10:15 PM

परिहार. दो दिन पूर्व हुए सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित बारा गांव निवासी उत्तम कुमार ने छह से आठ अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है.मंगलवार की रात अपराधियों ने उत्तम कुमार को गोली मार कर चार लाख रुपए लूट लिए थे. उत्तम सुतिहारा चौक पर फिनो पेमेंट्स बैंक का सीएसपी चलाता है. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह सीसी को बंद कर बाइक से अपने घर बारा आ रहा था. सुतिहारा बारा पुल के समीप पूर्व से घात लगाए चार बाइक पर सवार छह से आठ अज्ञात अपराधियों द्वारा रुकने को बोलते हुए फायरिंग कर दी गयी. गोली उत्तम के सिर को छूते हुए निकल गयी. लेकिन उत्तम नहीं रुका और अपने गांव की ओर भागता रहा. ग्रामीण तपेश्वर पासवान को घर के बाहर खड़ा देख बाइक रुक कर उसे घटना के बारे में बताने लगा. इसी बीच चार बाइक में से दो बाइक पर सवार कुल चार अपराधी पीछा करते हुए वहां पहुंचे और सीने पर गोली मार दी. फिर बाइक की डिक्की में रखें चार लाख रुपये एवं जेब में रखे दो मोबाइल लूटकर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है