Sitamarhi : सदर एसडीओ की कार्रवाई से हड़कंप, 180.21 क्विं. खाद्यान्न का गबन में डीलर पर प्राथमिकी का आदेश

डुमरा प्रखंड की रसलपुर पंचायत के छह जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं की हकमारी कर ली गई है.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:38 PM

— डीलर का लाइसेंस रद्द, राशि की वसूली को होगा नीलाम वाद दायर — डुमरा प्रखंड की रसलपुर पंचायत के छठे डीलर पर कार्रवाई सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड की रसलपुर पंचायत के छह जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं की हकमारी कर ली गई है. इन सबों के द्वारा 1427.37 क्विंटल खाद्यान्न का गबन कर लिया गया है. हालांकि जांच में पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ आनंद कुमार ने सभी दोषी छह जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. साथ ही डुमरा एमओ को सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने व गबन कर लिए खाद्यान्न के एवज में राशि की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करने का आदेश दिया है. डुमरा प्रखंड में यह पहली बार है कि किसी एक पंचायत के जन वितरण प्रणाली के आधा दर्जन विक्रेताओं का लाइसेंस एक साथ रद्द किया गया है. यानी एक साथ तीन तरह की कार्रवाई की गई है. छठे डीलर का नाम गणपति कुमार बताया गया है. सदर एसडीओ आनंद कुमार की इस कार्रवाई से गड़बड़ी करने वाले डीलरों में हड़कंप मच गया हुआ है. — ऑनलाइन निरीक्षण में मिली थी गड़बड़ी बताया गया है कि छह अगस्त 25 को डुमरा एमओ ने डीलर कुमार की दुकान का परख ऐप से ऑनलाईन निरीक्षण किया था. बाद में विक्रेता के भंडार का भी भौतिक सत्यापन किया गया था. इस दौरान पॉस मशीन में अवशेष बचे खाद्यान्न के अनुसार 99.24 क्वीं. चावल एवं 80.97 क्वीं. गेहूं कम पाया गया था. एमओ द्वारा निरीक्षण के दिन की सदर एसडीओ को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई थी और एसडीओ द्वारा उसी दिन डीलर से स्पष्टीकरण पूछा गया था. 10 सितंबर को लाइसेंस रद अब सदर एसडीओ द्वारा पूर्व डीलर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी व नीलाम वाद दायर करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है