पति समेत ससुराल वालों पर प्राथमिकी

बेलाही नीलकंठ पंचायत के बेलाही गांव निवासी मुकेश महतो की पत्नी अनु कुमारी ने स्थानीय थाना में दहेज के लिये व पुत्री का जन्म देने के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By VINAY PANDEY | November 3, 2025 6:44 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ पंचायत के बेलाही गांव निवासी मुकेश महतो की पत्नी अनु कुमारी ने स्थानीय थाना में दहेज के लिये व पुत्री का जन्म देने के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने पति मुकेश महतो, सास देवतीया देवी व देवर तारकेश महतो को आरोपित किया है. बताया है कि उनकी शादी में उनके पिता ने उपहार स्वरूप चार लाख पचास हजार रूपया नगद, एक अपाचे बाइक, दो भर सोना व दस भर चांदी के जेवरात के अलावे करीब डेढ़ लाख रूपये मूल्य के बर्तन व फर्नीचर दिया था. शादी के बाद वह अपने सास व देवर के सलाह से अपनी दो वर्षीय छोटी बच्ची आराध्या कुमारी के साथ मुंबई अपने पति के साथ रह रही थी. इसी बीच अचानक एक दिन उनका पति मुकेश महतो उसे और उसकी बेटी को छोड़कर वापस अपने गांव बेलाही आ गये. बताया है कि जैसे तैसे अपने पिता से पैसे लेकर अपने मायके अख्ता आ गयी. अब जब भी वह अपने ससुराल बेलाही जाती है उनके पति,सास व देवर उनके साथ मारपीट करते हैं व दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. यह भी आरोप लगाया है कि जब से उनकी पुत्री जन्म ली है उनकी सास ताना देती है कि पुत्र जन्म क्यों नहीं लिया. ससुराल वालों पर लगे आरोपों की जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है