सिंदुरिया में बुलडोजर चला कर हटाया गया अतिक्रमण

थाना क्षेत्र के नप क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया गांव में बुधवार को बिहार सरकार के जमीन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

By VINAY PANDEY | November 19, 2025 6:44 PM

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के नप क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया गांव में बुधवार को बिहार सरकार के जमीन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मौके पर दंडाधिकारी सह सीओ रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. सीओ ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण किए जाने को लेकर सिंदुरिया गांव निवासी लाल किशोर सिंह द्वारा जिला शिकायत निवारण कोषांग में परिवाद दायर किया गया था. द्वितीय अपील के बाद मिले निर्देश के आलोक में बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. चोरी गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी गयी बाइक को बरामद कर लिया है. वहीं, चोरी की बाइक के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि बीते 17 नवंबर को एनएच-77 स्थित रनौली बाजार के समीप से अज्ञात चोर द्वारा रनौली गांव निवासी चंद्रदेव राम के पुत्र धर्मेंद्र राम की लाल रंग व बीआर-30 के-4288 नंबर की अपाचे बाइक की चोरी कर ली गयी थी. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत की गयी थी, जिसके आधार पर एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर 18 नवंबर को चोरी गयी बाइक बरामद करते हुए चोरी में संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सहरगमा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र शुभम सिंह के रुप में की गयी है. पुष्टि स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है