महिंदवारा में चार दिनों पूर्व मारपीट में जख्मी बुर्जुग की मौत

महिंदवारा थाना क्षेत्र की गिद्धाफुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या छह गिद्दा गांव में विगत चार दिनों पूर्व हुई मारपीट में जख्मी बुर्जुग की गुरुवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 9:58 PM

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र की गिद्धाफुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या छह गिद्दा गांव में विगत चार दिनों पूर्व हुई मारपीट में जख्मी बुर्जुग की गुरुवार को मौत हो गयी. जिसकी पहचान गिद्धा गांव के ही रामचंद्र महतो के करीब 65 वर्षीय पुत्र लोचन महतो के रूप में की गयी है. मृतक के परिजन रविंद्र महतो व अन्य के अनुसार, चार दिन पूर्व शाम के समय लोचन महतो बाजार से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच गांव के ही राजेश साह के द्वारा लोचन महतो को चिढ़ाया गया. विरोध करने पर लालबाबू साह के पुत्र राजेश साह, राजेश साह के पुत्र सिद्धांत कुमार, संजय साह के पुत्र अभय कुमार, निर्भय कुमार, अभिषेक कुमार, कंतलाल साह के पुत्र लालबाबू साह, लालबाबू साह के पुत्र संजय साह के द्वारा लोचन महतो के साथ मारपीट की गयी तथा जोर से धक्का दे दिया, जिससे वे गिर पड़े. गंभीर हालत में सीएचसी रून्नीसैदपुर ले गये व भर्ती कराया. बुधवार को स्वास्थ्य में सुधार होते देख परिजन उसे अपने घर ले गये. गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाते दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुये उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेजा. जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version