हाइवा की ठोकर से बुर्जुग जख्मी, हालत गंभीर

स्थानीय मिल चौक पर मंगलवार की देर शाम हाइवा की ठोकर से एक बुर्जुग व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | November 19, 2025 6:16 PM

रीगा. स्थानीय मिल चौक पर मंगलवार की देर शाम हाइवा की ठोकर से एक बुर्जुग व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी बभनगामा पंचायत के गणेशपुर गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी हरेंद्र पांडेय को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, हरेंद पांडेय मिल चौक से घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क पार करने के दौरान हाइवा की ठोकर लग गयी. इसमें एक हाथ एवं एक पैर चक्के की चपेट में आ गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात पचनौर गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित दिनेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है