सोनबरसा में बाइक की ठोकर से वृद्ध जख्मी, भर्ती

सोनबरसा थाना क्षेत्र के खैरवा टोला स्थित मुर्गा फार्म के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | October 19, 2025 6:56 PM

सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना क्षेत्र के खैरवा टोला स्थित मुर्गा फार्म के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान राजवाड़ा मुसरनिया निवासी कैलाश सहनी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को एक युवक तेज गति से बाइक चला रहा था, तभी उसने कैलाश सहनी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में जख्मी हुए वृद्ध सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे, जबकि बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी.मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुनौरा में 30 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रंजीतपुर विरता टोला मे छापेमारी कर 30 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी उमेश सिंह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है