Sitamarhi : स्वच्छता, अतिक्रमण, प्रकाश व यातायात व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को नगर निगम/नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:14 PM

सीतामढ़ी. आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को नगर निगम/नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार में नगर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नगर निगम व निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने व नालों की नियमित सफाई कर जलजमाव की समस्या का समाधान करने को कहा गया. कहा कि मुख्य मार्गों एवं बाज़ार क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाएं, ताकि आमजन को यातायात में परेशानी न हो. — स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराएं शहर की सभी स्ट्रीट लाइट व सड़क लाइटों की मरम्मत कराने को कहा गया, ताकि रात में प्रत्येक मार्ग रोशनी से जगमग रहे. अस्पतालों, नर्सिंग होम वे क्लीनिक से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को समय पर उठा करवा कर उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो. डीएम ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय बड़ी संख्या में लोग बाजार व धार्मिक स्थलों पर आते हैं. ऐसे में स्वच्छता, यातायात, प्रकाश एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्रवाई करें, ताकि जिले के नागरिक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में उत्सव का आनंद ले सकें. मौके पर नगर आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारीगण, जिला पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है