पीएचसी में गंदगी देख डीएमओ ने प्रभारी को लगाया फटकार

डीएम के आदेश के आलोक में बुधवार को डीएमओ डॉ रविंद्र कुमार यादव ने स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 6:35 PM

पुपरी. डीएम के आदेश के आलोक में बुधवार को डीएमओ डॉ रविंद्र कुमार यादव ने स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव वार्ड, दवा वितरण काउंटर व एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया. बिना एप्रन के कार्य कर रहे चिकित्सक व कर्मियों को फटकार लगाई गई और रोगियों से मधुर व्यवहार रखने की नसीहत दी गई. अस्पताल में गंदगी को देख कर प्रभारी डॉ कफील अख्तर को आउट सोर्सिंग को दी जाने वाली राशि में कटौती करने का निर्देश दिया. प्रसव कक्ष के बुरे हाल पर नाराजगी व्यक्त की. बेड पर गंदे चादर को देखकर डीएमओ भड़क उठे. डॉ कुलदीप ने जीएनएम द्वारा ड्यूटी यूज करने की शिकायत की. कुछ लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. मौके पर डॉ अपूर्व अग्रवाल, अतुल कुमार व सचिन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है