फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण बुधवार को डीएम रिची पांडेय के द्वारा डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत ग्राम परसौनी में किया गया.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 6:35 PM

डुमरा. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण बुधवार को डीएम रिची पांडेय के द्वारा डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन पंचायत ग्राम परसौनी में किया गया. डीएम अधिकारियों के साथ किसान हरिश्चंद्र झा के खेत पहुंच कर फसल कटनी किया. बताया गया कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है, जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है. 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 36 किलो 100 ग्राम धान का उपज पाया गया. जिसका प्रति हेक्टेयर 72.20 क्विंटल उत्पादन का आकलन हुआ. डीएम ने स्थानीय किसानों से बात कर उनकी समस्यायों की जानकारी ली. वही उनसे चल रही कृषि योजनाओं व कार्यक्रमो का फीड बैक प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले व उनकी आय में वृद्धि हो, इसको लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर डीएसओ शंभू मांझी, सीओ डौली झा, एएसओ रणधीर कुमार व अमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है