शिवहर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिलावासियों का महत्वपूर्ण सहयोग
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि छह अक्टूबर से जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तत्पर रहा.
शिवहर. आदर्श आचार संहिता की समाप्ति पर रविवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि छह अक्टूबर से जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तत्पर रहा. डीएम ने कहा कि शिवहरवासियों और पत्रकारों के सहयोग से पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
