शिवहर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिलावासियों का महत्वपूर्ण सहयोग

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि छह अक्टूबर से जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तत्पर रहा.

By VINAY PANDEY | November 16, 2025 6:28 PM

शिवहर. आदर्श आचार संहिता की समाप्ति पर रविवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि छह अक्टूबर से जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तत्पर रहा. डीएम ने कहा कि शिवहरवासियों और पत्रकारों के सहयोग से पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ.

उन्होंने बताया कि 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें कुल 3,04,676 मतदाताओं में से 68.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी की गई, जिससे प्रक्रिया निर्विघ्न पूरी हो सकी. परिणामस्वरूप जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता ने 97,269 वोट पाकर जीत दर्ज की.

डीएम ने कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना तक कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया और आपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी रखकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार रवि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है