किसानों को दी गई प्राकृतिक खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोयम्बटुर तमिलनाडु से वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन का बुधवार को देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी.
पुपरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोयम्बटुर तमिलनाडु से वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन का बुधवार को देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी. इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी केंद्र में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान व स्थानीय लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री द्वारा कोयम्बटुर में दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 का उद्घाटन किया गया. साथ हीं किसान सम्मान निधि अंतर्गत 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि राशि किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि कि 21 वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया. अब तक सम्मान निधि के रूप में कुल तीन लाख नब्बे हजार करोड़ किसानों को दिया जा चुका है, जिसके माध्यम से किसानों को खेती करने में काफी सुविधा मिली है. उन्होंने मिट्टी की उर्वरा शक्ति, पर्यावरण असंतुलन, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, न्यूनतम लागत खर्च के लए प्राकृतिक खेती को अपनाना पर बल दिया. इस दौरान तमिलनाडु के राजयपाल, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य ने प्राकृतिक खेती को लेकर विस्तृत जानकारी दी. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम ईश्वर प्रसाद, प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, चंद्रकिशोर लाल कर्ण, पंकज, श्याम बिहारी प्रसाद व नवल महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
