Sitamarhi : परिहार में बदमाशों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर

बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा-बारा रोड में फिनो पेमेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By DIGVIJAY SINGH | September 16, 2025 10:39 PM

— थाना क्षेत्र के सुतिहारा-बारा रोड में मंगलवार देर रात की घटना — गोली से जख्मी उत्तम कुमार सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती सीतामढ़ी. बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा-बारा रोड में फिनो पेमेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं, बैग लूट लिया. बताया जा रहा है कि बैग में कैश व मोबाइल था. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी संचालक उत्तम कुमार (25 वर्ष) थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी उदय सिंह का पुत्र है. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में दो गोली मारी है. जिसमें एक गोली सिर के पास लगी है. सूचना मिलने पर परिहार थाने की डायल 112 टीम घटनास्थल पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. विधायक गायत्री देवी भी अस्पताल पहुंची तथा परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. जानकारी के अनुसार, उत्तम कुमार सुतिहारा चौक पर फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता है. रात्रि में बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने कितने कैश लूटे हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है