Sitamarhi : सीएसपी संचालक से कैश लूटकर भाग रहे अपराधी की सड़क हादसे में मौत

गोली मारकर चार लाख कैश व दो मोबाइल लूटकर भाग रहे अपराधियों में एक ही सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 18, 2025 10:11 PM

— सुरसंड थाना क्षेत्र के कबरा का रहनेवाला था मृतक जितेंद्र कुमार — इलाज के क्रम में संचालक ने उसकी संलिप्तता की पहचान की सीतामढ़ी. परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव के पास बीते 16 सितंबर की रात्रि करीब 10 बजे फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी संचालक उत्तम कुमार पिता उदय सिंह को गोली मारकर चार लाख कैश व दो मोबाइल लूटकर भाग रहे अपराधियों में एक ही सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक भागने के क्रम में जितेंद्र कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. वह सुरसंड थाना क्षेत्र के कबरा गांव निवासी भरत झा का पुत्र था. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. जिसकी उक्त घटना में संलिप्तता की पहचान गोली से घायल सीएसपी संचालक उत्तम कुमार ने की है. घटना के बाद एसपी अमित रंजन एवं सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. सदर एसडीपीओ टू ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं, गोली से जख्मी सीएसपी संचालक उत्तम कुमार का शहर के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है