सुप्पी में देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार
थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की रात जमला गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
सुप्पी. थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की रात जमला गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गणेश राय जमला गांव का ही रहनेवाला है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. वह पूर्व में शराब तस्करी कांड का भी आरोपित था. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के शराब मामले में दो तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने बुधवार की रात मोहनी मंडल गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब मामले में आरोपित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में मोहनी मंडल गांव निवासी लालकिशोर मुखिया एवं सुनील मुखिया शामिल है. आवश्यक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
