Sitamarhi : बोखड़ा में आर्म्स के साथ बदमाश गिरफ्तार
बोखड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम कुरहर गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. बोखड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम कुरहर गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाश की पहचान विकेश सहनी के रुप में की गयी है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से प्रेस व्यक्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. गिरफ्तार युवक के पास से एक अवैध देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ नानपुर थाना अंतर्गत रायपुर गांव में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) लूट की योजना बना रहा था. साथ ही यह भी बताया कि ये लोग चोरी की बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचते हैं. उसके साथियों की संख्या दो बतायी गयी है. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
