Sitamarhi : व्यवसायियों से रंगदारी मामले में संलिप्त बदमाश गिरफ्तार

लिस ने बुधवार को एक बदमाश को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

By DIGVIJAY SINGH | September 18, 2025 10:27 PM

रून्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामबाबू मिष्ठान के संचालक रामबाबू साह समेत करीब आधा दर्जन व्यवसायियों से वाट्सएप कॉल के माध्यम से रंगदारी की मांग करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक बदमाश को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चंदन कुमार यादव प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या-10 निवासी विनोद यादव का पुत्र है. इसके पास से जिस मोबाइल से धमकी दिया जा रहा था उसे एवं एक अन्य मोबाइल फोन बरामद कर जब्त कर लिया गया है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विगत 31 अगस्त की शाम करीब 8:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक तथा पहली सितंबर के सुबह 7:00 बजे रून्नीसैदपुर बाजार के करीब आधा दर्जन व्यापारियों से वाट्सएप के माध्यम से धमकी देकर रंगदारी की मांग किया गया था. सभी व्यापारी दहशत में थे. आवेदन के आधार पर रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या- 334/25 अंकित किया गया. एसपी के निर्देश पर एसआइटी टीम गठित कर तकनीकी तथा वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया. बताया कि चंदन ने इस घटना में अपनी पूर्ण संलिप्तता को स्वीकार की है. गिरफ्तार चंदन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. यह रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या – 447/24 का आरोपित है. यह घटना नौ दिसंबर 2024 की रात्रि करीब 8:20 बजे की है. पांच लाख रूपये की रंगदारी को लेकर बदमाशों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित एक दवा दुकानदार राकेश कुमार के सगे भाई दीपक कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में चंदन कुमार यादव समेत कुल नौ लोगों को आरोपित किया गया था. बताया जाता है कि जख्मी दीपक आरोपित चंदन का चचेरा भाई है. इसके साथ ही गिरफ्तार चंदन जिला के नानपुर थाना कांड संख्या- 447/20 का भी आरोपित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है