सीनियर डिविजन के ग्रुप ए में पिपराही क्रिकेट क्लब ने द लायन वॉरियर्स को 89 रनों से हराया
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पिपराही क्रिकेट क्लब ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए द लायन वॉरियर्स को 89 रनों से पराजित किया है.
शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 (सीनियर डिविजन के ग्रुप ए) अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पिपराही क्रिकेट क्लब ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए द लायन वॉरियर्स को 89 रनों से पराजित किया है.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपराही क्रिकेट क्लब ने 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए तथा कप्तान अफ़ज़ल ने अंतिम ओवरों में 49 गेंदों पर 67 रनों की आक्रामक पारी खेली है.जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. संकेत ने 59 गेंदों पर 55 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया.जबकि अब्दुल हमीद ने 39 रन जोड़े एवं द लायन वॉरियर्स की ओर से रेयाज खान और मेहताब आलम ने 3-3 विकेट झटके.वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी द लायन वॉरियर्स की टीम 21 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई.सत्यम ने 36 गेंदों पर 24 रन बनाए.परंतु अन्य बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके तथा पिपराही क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अफ़ज़ल ने 6 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि निहाल ने 3 विकेट झटककर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अफ़ज़ल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार भी अफ़ज़ल को मिला.जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब द लायन वॉरियर्स के रेयाज खान को दिया गया.जिन्होंने 6 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि बुधवार को ग्रुप ए का एक अहम मैच द लॉयन वारियर्स और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा तथा सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए स्टार क्रिकेट क्लब को जहां सिर्फ मैच जीतना आवश्यक है.वहीं द लॉयन वारियर्स अगर बङे अंतर से यह मैच जीतती है.तो सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है.कहा कि आज के मैच में अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और प्रिंस सिंह ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
