सर्द पछुआ हवा ने किया जीना मुहाल, शहर से गांव तक कर्फ्यू जैसे हालात
सर्द पछुआ हवा, लगातार चल रही शीतलहर व निरंतर गिरते तापमान ने जिलेवासियों को पीछले करीब एक पखवाड़े से जीना मुहाल कर रखा है.
सीतामढ़ी/पुपरी. सर्द पछुआ हवा, लगातार चल रही शीतलहर व निरंतर गिरते तापमान ने जिलेवासियों को पीछले करीब एक पखवाड़े से जीना मुहाल कर रखा है. लोग अपनी योजनाओं पर काम नहीं कर पा रहे हैं. घर से बाहर निकलना मुश्किल है. चौदह दिन बीत गए, लेकिन सूरज को घने कोहरे की चादर ने घेर रखा है. लोगों के कपड़े नहीं सूख पा रहे हैं. व्यापारी वर्ग से लेकर किसान, पशुपालक, महिला व आमजन, सब के सब सुबह से शाम तक अलाव जलाकर दिन गुजारने को विवश हैं. मंगलवार को भी सूरज छिपा रहा. सर्द पछुआ हवा चलती रही. मंगलवार का दिन भी कोल्ड डे रहा. जिले में न्यूनतम तापमान और गिरकर नौ व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत कम अंतर रह जाने से ठंड और बढ़ गयी. सड़कों , बाजार व चौक-चौराहों पर ऐसे सन्नाटा पसरा रहा, जैसे जिले में कर्फ्यू लगा हो. यात्रियों की आवाजाही बेहद कम दिखी. ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. इलेक्ट्रिक की दुकानों में अचानक हीटर की बिक्री बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
