शिवहर में सीएम नीतीश ने गिनाईं उपलब्धियां, एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए मांगा समर्थन
शिवहर में हमलोगों ने लगातार काम किया है.जिसका नतीजा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली से लेकर हर एक काम किए हैं .
शिवहर: समाहरणालय मैदान में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वर्ष 2005 से अब तक के शासन काल में हुए उपलब्धियों की गिनती गिनाते हुए कहा कि शिवहर में हमलोगों ने लगातार काम किया है.जिसका नतीजा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली से लेकर हर एक काम किए हैं और केंद्र सरकार की ओर से बिहार को बहुत सहायता मिल रहा है.जिसको लेकर शिवहर के प्रत्याशी श्वेता गुप्ता, सीतामढ़ी जिले के रीगा से बीजेपी के प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद और बेलसंड से लोजपा रा के प्रत्याशी अमित कुमार को भारी बहुमत से विजयी दिलाने की बात कही. मौके पर चुनावी सभा के दौरान जदयू नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद रमा देवी, एमएलसी रेखा कुमारी, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रामकुमार सिंह, डॉ वरूण कुमार सहित एनडीए महागठबंधन के सभी नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित कर जदयू प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए अपील किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
