शादी की नीयत से 12वीं की छात्रा का अपहरण

थाना क्षेत्र के गांव से शादी की नीयत से 12वीं की छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 6:40 PM

परिहार. थाना क्षेत्र के गांव से शादी की नीयत से 12वीं की छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पीयूष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, सविता सिंह एवं रमन कुमार सिंह को नामजद किया है. प्राथमिकी में बताया है कि पीड़िता एवं पीयूष के बीच काफी अपनापन था. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. पीयूष पीड़िता को कई बार अपने घर भी ले जा चुका है. 27 नवंबर को पीड़िता अपने घर से स्कूल के लिए निकली. देर तक नहीं मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पता चला कि उपरोक्त आरोपियों ने शादी की नीयत या अन्य कारण से उसका अपहरण कर भगा ले गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है