कस्तूरिया पेट्रोल पंप पर गैस भराने को लेकर भिड़ंत, दो कर्मी घायल
थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरिया पेट्रोल पंप पर शुक्रवार दोपहर गैस भराने को लेकर कार सवार व्यक्ति और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच तीखा विवाद मारपीट में बदल गया.
तरियानी. थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरिया पेट्रोल पंप पर शुक्रवार दोपहर गैस भराने को लेकर कार सवार व्यक्ति और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच तीखा विवाद मारपीट में बदल गया. अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा–तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जादू निवासी रंजीत शाह अपनी कार (यूपी नंबर) में गैस भरवाने पहुंचे थे. गैस टैंक के निकट वाहन सही तरीके से न लगाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों ने आपत्ति जताई, जिस पर रंजीत शाह और कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. मारपीट में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में जफरुद्दीन (पिता–अलाउद्दीन शाह) और एक अन्य कर्मी शामिल हैं. सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
