बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया 88 प्रोजेक्ट
साइंस फॉर ऑल व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन शहर स्थित श्री लक्ष्मी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया.
डुमरा. साइंस फॉर ऑल व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन शहर स्थित श्री लक्ष्मी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया. जिसका उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह, जिला सचिव आलोक कुमार, शैक्षिक समन्वयक डॉ रणधीर कुमार, समन्वयक अंजार अहमद, साधनसेवी अभय कुमार झा व सचिव अशरफ अली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन था. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के बीच यह वैज्ञानिक कार्यक्रम अपने तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है. कार्यक्रम की शुरुआत प्रत्येक वर्ष जून महीना से शुरू होती है. पहले जिला समन्वयकों एवं शैक्षिक समन्वयकों की कार्यशाला राज्य स्तर पर होती है. जुलाई में जिला स्तर पर जिले के सभी विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला होती है, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिए जाते हैं, जो अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देते हैं. इसमें जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होती है. जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन चार्ट, मॉडल एवं परियोजना रिपोर्ट के द्वारा प्रस्तुत करते हैं.
बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में कुल 88 प्रोजेक्ट की प्रस्तुति हुई, जिसका मूल्यांकन प्रो शशि भूषण प्रसाद, प्रो राम इकबाल राय व डॉ रणधीर कुमार ने किया. जिसमें कुल नौ बाल विज्ञानियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया. विजेता के रूप में सेक्रेड हर्ट स्कूल व उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल रुन्नीसैदपुर की घोषणा की गई व उन्हें शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं, चयनित सभी बाल विज्ञानियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
