आरओबी के पथ के निर्माण के चलते वाहनों के रूटों में बदलाव

शहर स्थित मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज के पहुंच पथ के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट बदल दिया गया है.

By VINAY PANDEY | November 17, 2025 6:29 PM

सीतामढ़ी. शहर स्थित मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज के पहुंच पथ के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट बदल दिया गया है. यानी वाहनों चालकों को 14 दिसंबर तक नये रूट से गाड़ियों का आवागमन करना होगा. डीएम रिची पांडेय के पत्र के आलोक में सदर एसडीओ व सदर डीएसपी ने निर्माण कार्य स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है.

— सोनबरसा पथ में बनेगा पहुंच पथ

बताया गया है कि आरओबी से आगे सोनबरसा पथ में पहुंच पथ का निर्माण होना है. इसके आलावा रि-वॉल समेत अन्य कार्यों को पूरा किया जाना है. इस कारण प्रशासन द्वारा आजाद चौक से बाजार समिति गेट तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन 14 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. सदर एसडीओ ने उक्त कार्य अवधि में बड़े वाहनों एवं बसों के परिचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की है. बताया गया है कि नए तय रूट के तहत बस व बड़े वाहन बसवरिया चौक से बरियारपुर चौक होते हुए एनएच-77 बाईपास से परिचालन होगा. बसवरिया चौक से रेलवे स्टेशन के रास्ते होते हुए मेहसौल चौक होते हुए परिचालन होगा. कांटा चौक एनएच-77 से परिचालन एवं ऑटो व हल्के वाहनों के लिए हुसैना अमघट्टा से शंकर चौक होते हुए परिचालन की व्यवस्था की गई है.

— दो दंडाधिकारी किए गए प्रतिनियुक्त

निर्माण कार्य पूरा होने तक विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात सुचारू ढंग से परिचालित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. बसवरिया में दंडाधिकारी के रूप में कृषि समन्वयक उपेन्द्र कुमार व आजाद चौक के पास ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता अविनाश कुमार वर्मा की प्रतिनियुक्ति की गई है. गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए वर्ष 2009 में ही आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिली. वर्ष 2010 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अबतक लंबित ही है.

–आधा दर्जन जिलों का जुड़ाव

जहां पर आरओबी का निर्माण हो रहा है, उस सड़क से आधा दर्जन जिलों के लाखों लोगों व हजारों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. दरभंगा, मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और नेपाल के लोग इस रोड से आते-जाते है. ट्रेन के आने-जाने पर जैसे ही फाटक गिराया जाता है, लंबी जाम लग जाती है. इस जाम को खत्म होने में कभी-कभी घंटों लग जाते है. राहगीरों को जाम की समस्या से दिनभर दो-चार होना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है