जिले के छह केंद्रों पर हुई सीबीएसई दसवीं की परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में जिले के छह केंद्रों पर संचालित दसवीं कक्षा की परीक्षा के तहत सोमवार को मैथेमेटिक्स की परीक्षा आयोजित की गयी
डुमरा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में जिले के छह केंद्रों पर संचालित दसवीं कक्षा की परीक्षा के तहत सोमवार को मैथेमेटिक्स की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमे कुल 3453 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 3414 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. स्टैंडर्ड मैथ्स में कुल 3114 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं बेसिक मैथ्स में 300 परीक्षार्थी शामिल तो 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केंद्र एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टैंडर्ड में 517 तो बेसिक में 120 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसी तरह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर में स्टैंडर्ड में 287 तो बेसिक में 10, जवाहर नवोदय विद्यालय में स्टैंडर्ड में 278, डीएवी पब्लिक स्कूल रुन्नीसैदपुर में स्टैंडर्ड में 333 तो बेसिक में 155, हेलेंस स्कूल में स्टैंडर्ड में 978 तो बेसिक में 14 एवं डीपीएस लगमा में स्टैंडर्ड में 721 तो बेसिक में एक परीक्षार्थी शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए सिटी कोऑर्डिनेटर कुंवर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित की गयी. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराया गया.
छात्र-छात्राओं ने कहा ओवरआल बेहतर था प्रश्न
डीपीएस लगमा केंद्र से परीक्षा देकर निकले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को बेहतर बताया. संत जोसफ स्कूल के छात्रा आराध्या ने बताया कि लगभग सभी प्रश्न ठीक-ठाक पूछा गया. त्रिकोणमिति से संबंधित बहुविकल्पीय कुछ प्रश्न समय लिया. सभी प्रश्नो का हल किये. उम्मीद है बेहतर अंक मिलेंगे. वहीं आर्या पब्लिक स्कूल के छात्र आदर्श कुमार ने कहा कि सिलेबस से ही सभी प्रश्न रहा. बहुविकल्पीय प्रश्न थोड़ा टफ था, लेकिन तैयारी रहने के कारण हल कर लिए. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल रुन्नीसैदपुर के छात्र अक्षित कश्यप ने कहा कि प्रश्न पत्र बहुत अच्छा था. हमने सभी प्रश्नो का हल किया. आशा हैं कि अच्छे मार्क्स मिलेंगे. होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रा सबा साहिन ने कहा कि सिलेबस से ही सभी प्रश्न रहा. सभी प्रश्न काफी अच्छी तरह से सोल्व किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
