पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गणना में बरती जाएगी सतर्कता

शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By VINAY PANDEY | November 13, 2025 6:11 PM

शिवहर. जिले में होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एनइपी निदेशक हरिमोहन कुमार के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक और सहायकों को पीपीटी के माध्यम से मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई. प्रशिक्षुओं को मतगणना के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित बाधाओं और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई.

प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गणना से संबंधित प्रारूप 13ए, 13बी, 13सी और 13डी भरने की प्रक्रिया बताई गई. साथ ही मतों की अस्वीकृति (रिजेक्शन) के समय बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष जोर दिया गया. माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देश दिया गया कि वे मतगणना के संपूर्ण प्रक्रिया का सूक्ष्म अवलोकन कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट सामान्य प्रेक्षक को सौंपेंगे. इस अवसर पर मास्टर प्रशिक्षक सुरेश सिंह, श्रीशंभू, अब्दुल कयूम और अजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

दूसरी ओर, जिले में मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अपने निर्धारित स्थल को किसी भी परिस्थिति में खाली न छोड़ें. साथ ही राजनीतिक दलों या किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना प्रक्रिया में शत-प्रतिशत पारदर्शिता और शांति सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है