बेलसंड में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला, सिर पर था गहरा जख्म

थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

By VINAY PANDEY | November 13, 2025 6:10 PM

बेलसंड(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अरुण भगत के पुत्र नरेश भगत(45 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उधर, हत्या का आरोप लगाकर परिजन व समर्थक ग्रामीणों ने बेलसंड रजिस्ट्री चौक के पास टायर जलाकर आधा घंटा तक रोड जाम किया. मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे किसी ने पति को फोन करके बुलाया था. मना करने पर तुरंत लौटने की बात कहकर साइकिल से चले गए. रात 11 बजे तक घर नहीं लौटने पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. मोबाइल स्विच ऑफ था. सुबह के समय गांव के ही चितरंजन कुमार ने फोन किया कि डुमरिया घाट पर शव पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर खून नहीं पाया गया. मृतक की साइकिल पड़ी थी, लेकिन मोबाइल गायब था. मृतक जन सुराज प्रत्याशी अर्पणा सिंह का समर्थक बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है