धूमधाम से मनाई गई वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती
शहर के एक स्थानीय निजी होटल में गुरुवार को 12वीं शताब्दी के महान शासक और योद्धा वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई.
शिवहर: शहर के एक स्थानीय निजी होटल में गुरुवार को 12वीं शताब्दी के महान शासक और योद्धा वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप चौधरी ने की, जबकि संचालन नरेश चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि न्यू अखिल भारतीय पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और समाज को संगठित व मजबूत करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
